डीडवाना। शहर में मेगा हाईवे के चांदबासनी चौराहे पर ट्रक टैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत हो गई,भिड़त की वजह से टैक्टर के आगे से परखच्चे उड़ गए,वही हादसे की वजह से टैक्टर चालक भी घायल हो गया,घायल टैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहन से तुरंत शहर के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार जारी किया गया, वहीं घटना की जानकारी पर डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची,एव सारे घटनाक्रम की जानकारी लेकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को रोड के साइड करवाकर यातायात व्यवस्था को सही करवाया गया। जानकारी अनुसार ट्रैक्टर चालक अपने गांव सिंघाना की तरफ जा रहा था,इसी दौरान ट्रक सामने के तरफ से आ रहा था,जिसके चलते दोनों की भिड़ंत हो गई,भिड़ंत की वजह से ट्रैक्टर आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,एवं ट्रैक्टर चालक पुरखाराम उम्र 50 वर्ष निवासी सिंघाना नीचे गिरकर घायल हो गया, जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया,ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हुआ है,ज्यादा कोई गंभीर चोटें नहीं लगी है।

डीडवाना : चांदबासनी चौराहे पर ट्रक ट्रैक्टर ट्राली की हुई जबरदस्त भिड़ंत, टैक्टर चालक हुआ घायल निजी वाहन से पहुंचाया जिला अस्पताल
					ram				
			
			
 

