डीडवाना। शहर की सफाई व्यवस्था वैसे भी बदहाल हालत में है,लेकिन इसे और ज्यादा बदहाल करने में सब अपनी पूरी भूमिका निभा रहे हैं,चाहे वह नगर परिषद हो या नगर परिषद के ऑटो टीपर हो सब बराबर की भूमिका इसमें निभा रहे हैं,सफाई व्यवस्था पूरी तरह से शहर की बदहाल है,जिस तरह शहर में जगह-जगह कूड़े कचरो के ढेर लगे रहते हैं,इसी तरह नगर परिषद के ऑटो टिपर भी कूड़े कचरे से भरे रहते हैं,वैसे तो ऑटो टिपर घर-घर कचरा संग्रह करते हैं, और इस कचरे को संग्रह कर डंपिंग यार्ड में ले जाकर डंप करते हैं,लेकिन यहा कुछ अलग नजारा देखने को मिल रहा है,जिस तरह घर-घर कचरा संग्रह करने वाला ऑटो टिपर कचरा तो संग्रह कर रहे है,लेकिन ओवरलोड कचरा संग्रह कर खुले में इस कचरे को ले जाया जा रहा है,जिसकी वजह से जितना कचरा संग्रह होता है,वह कचरा वापस सड़कों पर फैल जाता है, जिसकी वजह से गंदगी ओर फैल जाती है,लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,खुले में ऑटो टीपर के द्वारा इस तरह कचरा ले जाना उचित नहीं है,इस कचरे के लिए पूरा तरीका होना चाहिए, ऑटो टीपर ऊपर से ढका हुआ होना चाहिए,ताकि यह कचरा हवा के माध्यम से वापस बाहर सड़कों पर ना फैले जिस तरह कचरे से ऑटो टिपर भरे नजर आ रहे हैं,जिसकी वजह से भी कचरा वापस सड़कों पर फैल रहा है।

डीडवाना : खुले में ले जाया जा रहा ऑटो टिपर से कचरा, वापस सड़कों पर फैल रहा कचरा
ram


