– बरसात के मौसम में होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए अपील जारी की
डीडवाना। डीडवाना जिला मुख्यालय पर विद्युत विभाग के द्वारा बरसात के मौसम को देखते हुए आमजन से अपील की गई है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा ने एक आदेश जारी कर आमजन से अपील की है जिसमें बताया है।आगामी मानसून सीजन बारिश के मौसम को देखते हुए विद्युतजनित संभावित दुघर्टनाओ के कारण आगजन पशुधन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमजन से अपील की जाती है कि विद्युत पोल स्टे से पर्याप्त दूरी बनाये रखे।जानवरों को विद्युत पोल से नही बांधे विद्युत लाइनों के नीचे स्थायी अस्थायी निर्माण न करे।विद्युत ट्रांसफार्मर के पास ठेला दुकान आदि ना लगाये।विद्युत लाइन में फाल्ट से संबंधित सूचना विद्युत निगम के नियंत्रण कक्ष/टोल फ्री नं 18001800565 पर देवे।तार केबल के टूटने पर उसके नजदीक ना जाये। विद्युत लाइन को छूने वाली टहनियो को स्वयं ना काटे व निगम कर्मचारी फीडर इंचार्ज को सूचित करें।बारिश के दौरान विद्युत पोल के चारो और पानी भरने पर भरे हुए पानी से दूर रहें।विद्युत लाइन ट्रांसफार्मर से संबंधित कोई भी कार्य स्वंय न करे, निगम के टोल फ्री नंबर 18001806565 पर शिकायत दर्ज करवाये अथवा फीडर इंचार्ज को सूचित करें।बिद्युत लाइन में आई खराबी को दूर करने के लिए गये शटडाउन के कारण विद्युत सेवा बाधित होने पर धेर्य रखते हुए निगम का सहयोग करे ताकि जल्दबाजी में कार्य करते हुए निगम कार्मिक किसी दुर्घटना का शिकार ना हो।

डीडवाना : बरसाती मौसम को लेकर विद्युत विभाग ने आमजन से की अपील
ram


