डीडवाना। जिला मुख्यालय के नागौर रोड पुलिया से नीचे से अमरपुरा जाने वाली रोड पर पठानों की बस्ती के पास में काफी दिनों से एक विद्युत पोल टूटा हुआ पड़ा है।यह विद्युत पोल टूट कर खेत में गिरा हुआ पड़ा है। काफी दिन इसको हो गए। लेकिन अब तक इस विद्युत पोल को ना तो सही कराया गया।और नाही विद्युत विभाग ने इसको लेकर कोई संज्ञान लिया है।काफी दिनों से विद्युत पोल टूटा हुआ पड़ा है। लेकिन कोई इस और ध्यान देता हुआ नजर नहीं आ रहा है।बारिश का मौसम लगातार जारी है।इस बारिश के मौसम में विद्युत करंट भी प्रभावित रहता है। जिसमें यह विद्युत पोल टूटा हुआ पड़ा है।लेकिन इसको सही अब तक नहीं किया गया।जिसकी वजह से कोई जनहानि भी हो सकती है।जिस तरह से विद्युत पोल टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ है।इसके तार भी झूल रहे हैं।जिसकी वजह से कभी भी कोई हानि जनहानि हो सकती है।लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।ना तो जिसके खेत में पड़ा है।वह मालिक ध्यान दे रहा है।और ना ही विद्युत विभाग ध्यान दे रहा है।

डीडवाना : अमरपुरा जाने वाले रोड पर काफी दिनों से टूटा हुआ पड़ा विद्युत पोल
ram