डीडवाना। जिला मुख्यालय पर सालासर रोड जाने वाले मार्ग पर चारों तरफ अंधेरा छाया है, अंधेरे के साथ में ही सड़क पर जल का भराव भी है, भादवा का पवित्र माह चल रहा है, इसमें सालासर के लिए पैदल यात्री यात्रा कर रहे हैं,जिन्हें अंधेरे जल भराव की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन इन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं,जिस तरह पवित्र इस माह में लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं, पैदल यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही है,नगर परिषद की लापरवाही से आम जनता परेशान हो रही है,बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी इन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है,चुंगी चौकी से सालासर रोड जाने वाला यह मार्ग है, जहां पर पूरे मार्ग में अंधेरा पड़ा है, नगर परिषद के द्वारा यहां पर रोड लाइट भी लगाई गई है,लेकिन यह सारी रोड लाइट बंद पड़ी है,जिसकी वजह से पूरे सड़क मार्ग पर अंधेरा पड़ा है,अंधेरे के साथ में ही इस सड़क मार्ग के दोनों तरफ पानी का भराव भी है,गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है, जिसकी वजह से कोई गड्ढा भी दिख नहीं सकता है,जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा बड़ी जनहानि हो सकती है,लेकिन फिर भी प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है,सिर्फ प्रशासन खानापूर्ति करता हुआ नजर आ रहा है,बार-बार शिकायतें होने का बावजूद भी इस मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया है,यह इस मार्ग के सड़के नहीं भी बन जाती है,लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है, और लोग परेशान होते रहते हैं,इस मार्ग पर कई धार्मिक स्थल भी है,जहां पर आने वाले भक्तों को रोज परेशानी होती है,लेकिन फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं है,हो रही है तो सिर्फ खानापूर्तिया हो रही है।

डीडवाना : नगर परिषद की लापरवाही से हो सकता बड़ा हादसा, सालासर पैदल जाने वाले भक्तों को अंधेरे एवं जल भराव की समस्या से हो रही परेशानी
ram