डीडवाना : डीएसपी ऑफिस का कार्यालय हुआ जर्जर हो सकता कभी भी बड़ा हादसा

ram

– पूर्व में गिर चुका डीएसपी ऑफिस की छत का प्लास्टर
– हाल ही में गिरा डीएसपी ऑफिस के मुख्य द्वार एवं शौचालय की छत का प्लास्टर
– आमजन की सुरक्षा करने वाले खुद रह रहे असुरक्षित कार्यालय में
डीडवाना। जिला मुख्यालय पर डीएसपी ऑफिस का जो कार्यालय है, उस कार्यालय में जगह-जगह से छत क्षतिग्रस्त है,पूर्व में डीएसपी ऑफिस की छत का प्लास्टर भी गिर चुका है, गनीमत रही है,कि उस में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ,जब डीएसपी ऑफिस की छत का प्लास्टर गिरा उस समय कार्यालय में स्टाफ मौजूद था, और जो नीचे रखा सामान कंप्यूटर लैपटॉप अन्य सामग्री थी,वह क्षतिग्रस्त हो गई थी,उसके बाद वापस से छत को रिपेयर कराया गया,अब एक बार फिर डीएसपी ऑफिस कार्यालय के शौचालय वह मुख्य द्वार की छत का प्लास्टर गिर चुका है, कार्यालय की विभिन्न दीवारों में दरारें भी आ चुकी है,जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा बड़ी जनहानि हो सकती है,यह भवन डीएसपी ऑफिस के लायक अब रहा नहीं है,जो पुलिस आमजन की सुरक्षा करती है,वहीं पुलिस के अधिकारी एक ऐसे कार्यालय में बैठे हैं,जो कार्यालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा है, जिसकी वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है, कोई जनहानि हो सकती है,आवश्यकता है कि जल्द से जल्द इस कार्यालय को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए,ताकि किसी तरह की कोई जनहानि ना हो,जिस तरह यह कार्यालय क्षतिग्रस्त पड़ा है, इस कार्यालय को लेकर सार्वजनिक विभाग के द्वारा भी इस कार्यालय को जर्जर घोषित किया गया है,रहने लायक ईसको नहीं बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *