डीडवाना। राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय के तमाम चिकित्सकों चिकित्साकर्मियों ने देश भर में चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज रविवार की सुबह एक अनूठी पहल करते हुए,चिकित्सालय परिसर में एक घण्टे तक सामूहिक श्रमदान किया।चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत सिंह शेखावत ने शनिवार के दिन संस्थान के चिकित्सकों स्टाफ के साथ चर्चा करके तय किया की रविवार को सुबह हम सभी मिलकर अस्पताल परिसर में श्रमदान करेंगे। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के आहवान पर आज सुबह अनेकों चिकित्सक स्टाफ अलसुबह अस्पताल पहुँचे,सबसे पहले पुरानी बिल्डिंग के बीच में स्थित गार्डन को साफ़-सुथरा बनाने का बीड़ा उठाया।सभी ने सामूहिक श्रमदान करते हुए कुल्हाड़ियाँ लेकर अनुपयोगी पेड़ों को काट दिया, दन्ताली कस्सी की सहायता से समूचे गार्डन में उगी खर पतवार को हटा दिया।अमरीश माथुर ने बताया कि आज हम सभी ने ये संकल्प लिया है कि आगे भी सुविधानुसार रविवार को हम सभी सामूहिक श्रमदान करेंगे,चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ हरा-भरा बनाएँगे। इस मौके पर डॉ सी पी नागौरा, डॉ महेन्द्र सिंह गढ़वाल, डॉ प्रदीप बुगालिया, डॉ निलेश जांगिड, नर्सिंग अधीक्षक गणेशराम चौधरी, तकनीकी अधिकारी अमरीश माथुर, नर्सिंग ऑफिसर वीरेन्द्र सिंह भाटी, महावीर सानेल, दिलीप सेन, हरीश गुर्जर, सरिता चौधरी, नैनी देवी, निर्मला, रेडियोग्राफर अधीक्षक सुमेरसिंह महला सहित अन्य स्टाफ ने इस स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।

डीडवाना : स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत चिकित्सकों ने किया श्रमदान
ram