डीडवाना : उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा 28 को रहेंगे डीडवाना दौरे पर प्रतिभा सम्मान समारोह में करेंगे शिरकत

ram

डीडवाना। डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी डीडवाना की मीटिंग सोसाइटी कार्यालय में अध्यक्ष बुद्धाराम गरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमें आगामी 28 सितंबर रविवार को आयोजित होने वाले डीडवाना उपखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं का विभाजन किया गया, गरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं अध्यक्षता मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल करेंगे, साथ ही अनेक अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। ध्यातव्य है,कि इस समारोह में सत्र 2024-25 में 10 वीं 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले छात्र छात्राओं को तथा गत कार्यक्रम 1 सितंबर 2024 के पश्चात राजकीय सेवा में चयनित कर्मचारी,उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए चयनित, जैसे आईआईटी, पीएचडी ,क्लेट, नेट,नीट, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, आदि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, मीटिंग में गुमानाराम खारड़िया कोषाध्यक्ष , हेमाराम रोहलण सचिव, शिव शंकर खारड़िया ,सुखाराम, डालूराम चादबासनी, पुखराज सांभरिया ,धन्नाराम आजवा, गोमाराम सिंघाना ,रघुनाथ प्रसाद,अशोक रोहलण , सुभाष नंगलिया ,पुरुषोत्तम गुणपाल नरेंद्र मोर्य ,चौथमल भवादिया, अनाराम मेहरा , रामेश्वर गोठवाल, हरिशंकर खाटवा,रतन खींची,महेंद्र आसेरी, लालाराम भाटी,आदि समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *