डीडवाना : बिना निर्माण स्वीकृत के अवैध मकान निर्माण रूकवाने की मांग, निर्माण को लेकर परिषद ने जारी किया नोटिस

ram

– नोटिस के बाद भी धड्डले से चल रहा कार्य मिलीभगत का आरोप
डीडवाना। शहर के खिड़की दरवाजा में एक 2 मंजिला इमारत का कार्य बिना निर्माण स्वीकृति के चल रहा है,जिसको लेकर मोहल्ले के कोस्तुभ टाक ने नगर परिषद में शिकायत दर्ज करवाई है,जिसमे बताया कि मोहल्ले में बिना निर्माण स्वीकृति लिये एक प्लॉट में धड्डले से अवैध दो मंजिला मकान का निर्माण करवाया जा रहा है,दो मंजिला मकान निर्माण की आज दिन तक कोई निर्माण स्वीकृती नगर परिषद कार्यालय द्वारा जारी नहीं हुई है,फिर भी दो मंजिला मकान का निर्माण अवैध रूप से दादागिरी लाठी के जोर पर किया जा रहा है, मकान निर्माण का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है,जिससे नगरपरिषद को लाखो रूपयों का राजस्व का नुकसान हो गया है।नगर परिषद के लाखों रूपयों के राजस्व की चौरी करते हुये धड़ल्ले से अवैध मकान निर्माण करवाया जा रहा है, जो वर्तमान में भी जारी है।उक्त अवैध मकान निर्माण शीघ्र से शीघ्र रुकवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। परिषद ने शिकायत के आधार पर बिना निर्माण स्वीकृति निर्माण कार्य को लेकर एक नोटिस भी जारी किया है,जिसमे बताया की मोहल्ला खिडकी दरवाजा डीडवाना में बिना परिषद से निर्माण स्वीकृति प्राप्त किये अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है,जो राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के नियमों के विपरित है।एव तत्काल उक्त निर्माण कार्य को बंद कर देवें,एवं भूमि निर्माण के संबंध में स्वामित्व के दस्तावेज उपस्थित होकर अद्योहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करे। बाद मियाद अवधि आपके विरूद्ध राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अन्तर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया है,नोटिस जारी करने के बाद भी धड़ल्ले से यह निर्माण कार्य चल रहा है,लेकिन फिर भी विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,एवं इतिश्री करने के लिए विभाग ने नोटिस जारी किया है,एव विभाग पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया जा रहा है। जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त भगवानसिंह ने कहा जगह का मौका निरीक्षण किया है, सोनी दर्जी के बीच में उसका स्टे आ रहा है,दर्जी परिवार कह रहा है,वो सीढ़ियां उसके द्वारा ही बनाई गई है,सोनी परिवार कार्यालय में आकर जो नोटिस दिया था,उसका जवाब दिया गया था,वो सीढ़ियां पहले से बनी है,उसके द्वारा कोई सीढ़ियां नहीं बनाई गई है,उसके द्वारा एक होद का निर्माण किया गया है,बाकी वहां पर अतिक्रमण जैसी सिचवेशन है नहीं उसका मैटर कोर्ट में भी चल रहा है,20 सितंबर को उसकी पेशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *