डीडवाना : साइबर पुलिस थाने का हुआ शुभारंभ, 5 साल की दीपिका ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

ram

डीडवाना। जिला मुख्यालय के भाटी बास स्थित सामुदायिक भवन में अब साइबर पुलिस थाना खुल चुका है,जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया,साइबर पुलिस थाने के शुभारंभ पर सर्वप्रथम हवन पूजन यज्ञ का आयोजन हुआ है,हवन पूजन यज्ञ के आयोजन के पश्चात विधिवत फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया, 5 साल की मासूम बच्ची दीपिका ने साइबर पुलिस थाने का फीता काटकर शुभारंभ किया,वही साइबर पुलिस थाने के थाना अधिकारी के तौर पर डीएसपी धरम पूनिया को कार्यभार दिया गया, साइबर पुलिस थाने के शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार मीणा एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक डीएसपी धरम पूनिया नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह मौलासर थाना अधिकारी जितेंद्रसिंह खूनखूना थाना अधिकारी देवीलाल बिश्नोई विधायक यूनुस खान रामस्वरूप सोलंकी भाजपा प्रत्याशी रहे जितेंद्रसिंह जोधा सहित पुलिस के जवान समाजसेवी अन्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साइबर थाने के शुभारंभ पर डीएसपी धरम पूनिया को कार्यभार दिया गया,धरम पूनिया ने कहा कि आमजन के जो भी परिवाद साइबर फ्रॉड से संबंधित है,उनका निस्तारण साइबर थाने के माध्यम से होगा,एव जो भी परिवादी यहां पर आएंगे, उनके परिवाद पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, साथ ही साइबर जागरूकता को लेकर विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे,आमजन को साइबर फ्रॉड से जागरूक किया जाएगा,जिस तरह नए-नए तरीकों से साइबर फ्रॉड की गतिविधियां हो रही है,उन सब पर लगाम लगाने का काम भी किया जाएगा। जिस तरह हाल ही में मौलासर थाना डीडवाना थाना में साइबर फ्रॉड को लेकर कार्रवाई की गई है,करोड रुपए के साइबर फ्रॉड का खुलासा भी किया गया है,इसी तरह साइबर फ्रॉड की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *