– 18 से अधिक ट्रांजैक्शन के माध्यम से हुई साइबर ठगी
– पाकिस्तानी नंबरों के दोस्त से महिला करती थी बात उस दोस्त को बंधक बनाने के नाम पर ठगी
डीडवाना। शहर में एक महिला को झांसे में लेकर लाखों रुपए की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है, अलग तरीके से इस साइबर ठगी को अंजाम दिया गया,जिसमें करीब 18 से अधिक ट्रांजैक्शन के माध्यम से पिछले 15 दिनों में 6 लाख से अधिक रुपए की साइबर ठगी महिला के साथ हुई है,महिला को झांसे में लेकर इस साइबर ठगी को अंजाम दिया गया, साइबर ठगी को लेकर महिला ने एक शिकायत भी डीडवाना थाने में दी है, शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस के द्वारा अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन ट्रांजैक्शन के माध्यम से जिन अकाउंट में पैसा गया,उनकी जानकारी पर उन पेमेंट को होल्ड करवाने की कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन 15 दिन इस घटना को हो चुके हैं,15 दिन में यह 6 लाख से अधिक रुपए की साइबर ठगी महिला के साथ हुई है। साइबर ठगी को लेकर सुमित्रा नामक महिला ने डीडवाना थाने में शिकायत दी है, शिकायत में महिला ने बताया कि मेरे फेसबुक अकाउंट से एक दोस्त से संपर्क हुआ था,गलती से फेसबुक से उसके पास कॉल चला गया, ईसके बाद उससे दोस्ती हो गई,दोस्ती होने के 15 दिन बाद वह मुझसे इंग्लैंड से इंडिया आने का बोला,उसने मुझे व्हाट्सएप पर कॉल करके बताया कि मुझे एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़ लिया, जो मुझे बाहर निकालो, उसने मुझे ब्लैकमेल करके 15 दिन में छ लाख तीस हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट मंगा लिया,जिससे मानसिक डिस्टर्ब हो गई,मैंने मेरे दोस्त राजू से उधार लेकर पेमेंट आगे किया है, यह महिला ने लिखित शिकायत में बताया है, जिस पर साइबर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर ठगी के इस मामले में एक अलग बात निकलकर आई है,जिस दोस्त से महिला बात करती थी, जिस दोस्त ने फेसबुक के माध्यम से महिला से दोस्ती की थी,उस दोस्त का नंबर पाकिस्तान का है, पाकिस्तान के नंबरों से महिला अपने फेसबुक के दोस्त से बात किया करती थी, और इसी दोस्त को एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की खबर से महिला ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से लाखों रुपए भेजे,अलग-अलग खातों में पैसे भेजे गए, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से यह सारा पेमेंट हुआ,पाकिस्तानी नंबरों वाले दोस्त से महिला बात किया करती थी,लेकिन महिला को यह नहीं पता था,कि यह एक पाकिस्तानी नंबर है,जिससे वह बात कर रही है,वह व्यक्ति कहां का रहने वाला है,उक्त व्यक्ति ने महिला को इंग्लैंड का रहने का बताया है,महिला के साथ में लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है।

डीडवाना : महिला को झांसे में लेकर महिला से कि छ लाख तीस हजार रुपए की साइबर ठगी
ram


