डीडवाना। जिला मुख्यालय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन चल रहा है,यह परीक्षा 19 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आयोजित हो रही है,परीक्षा नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि परीक्षा डीडवाना मे 18 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में आयोजित हो रही है,प्रथम पारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुई है,इस परीक्षा में प्रति पारी 7 हजार 8 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड है,प्रथम दिन दोनों पारियों में 14016 परीक्षार्थियों में से 12336 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है,द्वितीय दिन परीक्षा में प्रथम पारी में 7008 परीक्षार्थियों में से 6123 परीक्षार्थी उपस्थित रहे हैं, 885 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं,इसी तरह द्वितीय पारी में 7008 परीक्षार्थियों में से 6257 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,751 अनुपस्थित रहे,इसी तरह दोनों पारियों में 14016 में 12380 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,परीक्षा को लेकर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस कार्मिकों की नियुक्ति भी की गई है,प्रत्येक स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र में पूरी तरह से चेक कर प्रवेश दिया गया है,शांतिपूर्ण तरीके से प्रथम दिन परीक्षा संपन्न हुई है।

डीडवाना : चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा का चल रहा आयोजन, तीन दिवसीय परीक्षा के लिए बनाए 18 परीक्षा केंद्र
ram


