– अत्यधिक पीड़ा होने से प्रसूता पहुंची अस्पताल, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित
डीडवाना। जिला मुख्यालय के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में एक प्रसूता का अस्पताल में प्रवेश करते ही प्रसव हो गया,इसके बाद अस्पताल प्रशासन तुरंत प्रसूता को लेकर वार्ड में पहुंचा,उसका आगे का उपचार शुरू किया,अचानक यह प्रसूता का प्रसव हो गया,जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे हैं,जानकारी अनुसार प्रसूता इन्दोखा गांव की निवासी है,जिसकी यह तीसरी डिलीवरी बताई जा रही है,प्रसूता अपने घर पर थी,तब उसे इत्याधिक प्रसव पीड़ा होने लगी,पीड़ा होने के बाद परिजन तुरंत शहर के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जैसे ही अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के पास पहुंचे,तो प्रसूता का प्रसव हो गया,प्रसव होने के बाद तुरंत मौके पर चिकित्सक पहुंचे, प्रसूता को वार्ड में लेकर गए, उसका उपचार जारी किया,प्रसूता बच्चे दोनों का चेकअप कर चिकित्सकों ने बताया कि दोनों ही सुरक्षित है,प्रसूता ने एक पुत्री को जन्म दिया है,अचानक प्रसव पीड़ा होने की वजह से यह प्रसव अस्पताल में प्रवेश करते ही हो गया।

डीडवाना : अस्पताल में प्रवेश करते ही हुई प्रसूता की डिलीवरी
ram


