डीडवाना। जिला मुख्यालय पर मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है,मौसम परिवर्तन के साथ में ही घना कोहरा भी छाया है,जिस तरह पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है,इस बारिश के दौर के चलते सर्दी का एहसास भी शुरू हो चुका है,इस सर्दी के एहसास के शुरू होने के साथ में ही अब सर्दी भी अपने चरम पर आ चुकी है,सर्दी के चलते कोहरा भी अब क्षेत्र में छाने लगा चुका है,प्राप्त जल्दी ही शहर में कोहरा छाया रहा है,जिस तरफ पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन हुआ है,इस परिवर्तन के चलते बारिश के चलते यह कोहरा छाया है,कोहरा छाने की वजह से एकदम से अचानक सर्दी तेज हो गई है, सर्दी तेज होने के साथ में ही लोग अब गर्म कपड़े पहनाना भी शुरू कर रहे हैं,जिस तरह यह मौसम परिवर्तन हुआ,कोहरे के साथ में सर्द हवाए भी चली है,क्षेत्र में प्रातः जल्दी यह कोहरा छाया रहा है।

डीडवाना : मौसम में हुआ परिवर्तन क्षेत्र में छाया कोहरा
ram