– स्थानीय पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद ने जारी की निविदा
डीडवाना। जिले में स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने एवं जल स्त्रोतों की उपयोगिता में वृद्धि के लिए डीडवाना स्थित कचौलिया तालाब में जल्द ही नौकायान का संचालन प्रारंभ किया जायेगा।डीडवाना नगर परिषद के आयुक्त भगवान सिंह ने बताया कि अमृत योजना के तहत डीडवाना के प्रसिद्ध कचौलिया तालाब के जीणोद्धार सहित विभिन्न रख रखाव के कार्य करवाये गए हैं, साथ ही अभी राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन शहर के कचौलिया तालाब पर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन ने स्थानीय पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर के कचौलिया तालाब में नौकायान संचालन शुरू करवाने के निर्देश प्रदान किये है।नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि जिला कलक्टर महोदय के निर्देशों की पालना में नगर परिषद डीडवाना द्वारा नौकायान संचालन के लिए निविदा जारी कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही नौकायान संचालन की गतिविधियां शुरू की जायेगी।

डीडवाना : कचौलिया तालाब में शुरू होगा नौकायान संचालन
ram


