डीडवाना। शहर के चुंगी चौकी पर एक बाइक पर सवार एक युवक युवती सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाइक के सामने अचानक भारी वाहन आ जाने की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई।एव बाइक पर सवार युवक युवती नीचे गिरकर घायल हो गए।जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाकर उनका उपचार जारी करवाया। जानकारी अनुसार भारती उम्र 21 वर्ष गौरव उम्र 20 वर्ष दोनों बाइक पर सवार होकर अपने कार्य से सुपका की ओर जा रहे थे।इसी दौरान बाइक के सामने अचानक भारी वाहन आ गया। जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई।बाइक अनियंत्रित हो जाने की वजह से बाइक पर सवार युवक युवती नीचे गिरकर घायल हो गए।घायलों की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के दी।जिस पर 108 के पायलट राकेश बिजारणिया ईएमटी राकेश सैनी तुरंत 108 लेकर मौके पर पहुंचे।और दोनों घायलों को 108 की सहायता से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार जारी किया।

डीडवाना : बाइक के सामने भारी वाहन आ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार हुए घायल
ram


