डीडवाना। शहर के नागौर रोड पर एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए,एवं घायल हो गए,जिन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया,एवं उनका उपचार जारी करवाया,जानकारी अनुसार बाइक सवार माणक चंद एवं वेदप्रकाश दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव सानिया जा रहे थे, इसी दौरान नागौर रोड पर बाइक के सामने अचानक गोवश आ जाने की वजह से बाइक पर सवार दोनों युवक बाइक अनियंत्रित हो जाने की वजह से नीचे गिरकर घायल हो गए,घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत अपने निजी वाहन से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों के द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार जारी किया गया।

डीडवाना : नागौर रोड पर बाइक के सामने मवेशी आने से अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार हुए घायल
ram


