डीडवाना। जिले के ग्राम पंचायत ललासरी में पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से दुर्घटना बीमा केयर हेल्थ इंश्योरेंस की तरफ से क्लेम दिया गया। खेमाराम पलसानिया निवासी लुनोदा की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी तारा देवी को शाखा प्रबंधक गजेंद्रसिंह गोदारा एवं केयर हेल्थ से रतन जांगिड़ सरपंच प्रतिनिधि भगवाना राम पावड़िया एवं शाखा कर्मचारी संगीता स्वामी चेतन सैन श्रीनिवास प्रजापत मोहन लाल बिरडा संजय कुमार लखन हरिश कुमार ठोलिया रोहित कुमार सेन पीएनबी मेट लाइफ ललासरी मौजूद रहे।इस मौके पर गजेंद्र गोदारा ने कहा कि हर किसान एवं हर व्यक्ती को ऐसे बीमा करवाना चाहिए।

डीडवाना : दुर्घटना में मृत्यु होने पर व्यक्ति की पत्नी को बैंक ने सौंपा चेक
ram


