डीडवाना। जिले के मौलासर थाना पुलिस के द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रात्रिकालीन गश्त में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मनीष के कब्जे से 1. 15 ग्राम एमडीएमए व तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। मौलासर थाना अधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि मय जाप्ता रात्रिकालीन गश्त हेतु थाना हल्का से रवाना होकर गश्त करते हुये मौलासर कुचामन मेगा हाईवे पर शेखावटी स्कूल मौलासर के पास पहुंचें। जहां मौलासर कस्बा की ओर से एक मोटरसाईकिल आई जिसको रूकवाया जाकर तलाशी ली गई तो चालक के पास 1.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए मिली, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुये आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना मौलासर पर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

डीडवाना : अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 1.15 ग्राम एक मोटरसाईकिल सहित आरोपी मनीष गिरफ्तार
ram


