– डिग्री हासिल करने पर नामी कंपनी में मिला बड़ा पैकेज
– संघर्ष कर छुआ ऊंचाइयों को किया गांव का नाम रोशन
डीडवाना। उपखंड क्षेत्र के छोटे से गांव सीवा की आरती जांगिड़ ने अपने सपनों को एक ऊंची उड़ान दी है, अपने सपनों को साकार किया है,बड़ी ही मुश्किलों से गुजरते हुए,अपने सपनों को हासिल किया है,सपनों को हासिल करते हुए,आईआईटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, डिग्री मिलने पर आरती को एक नामी कंपनी में बड़ा पैकेज भी मिला है, जिस पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है, और सभी ने आरती जांगिड़ को ढेरों शुभकामनाएं बधाई भी दी।एक छोटे से गांव सीवा से निकलकर आईआईटी तक पहुंचना एक परिवार और गांव के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। इस सफलता को पाने के लिए सबसे बड़ा योगदान आरती के लिए उनके पापा का रहा,जिन्होंने सबसे अलग सोच रखते हुए,उसको पढ़ाने के लिए पहली बार पास के कस्बे निम्बी में भेजा जो शायद पहली लड़की बनी गांव से बाहर पढ़ने वाली,आरती ने अपने पापा के इस निर्णय को सही साबित करते हुए 95 प्रतिशत के साथ राजस्थान मेरिट में 10 वा स्थान प्राप्त किया,आरती ने 12 वी में 97 प्रतिशत के साथ फिर से राजस्थान मेरिट में स्थान अर्जित करके,दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉप की हिन्दू कॉलेज से ग्रेजुएशन करके जेएएम में 180 एआईआर के साथ आईआईटी में प्रवेश किया,एवं वहां से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर एक नामी कंपनी में एक अच्छा पैकेज हासिल किया। वही आरती ने कहा कि मेरा सपना सिविल सर्विसेज में आगे बढ़ के समाज में कुछ अच्छा करने का है।

डीडवाना : आरती जांगिड़ ने हासिल की आईआईटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
ram


