डीडवाना। जिला मुख्यालय के कुचामन रोड जाने वाले मार्ग पर स्थित सीकेएस अस्पताल में राजस्थान के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ प्रकाश चांदवानी के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया।जिसमें सभी युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।सीकेएस अस्पताल के संचालक जुनैद कोटवाल ने बताया डॉ प्रकाश चांदवानी के जन्म दिवस के अवसर पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।जयपुर से आई ब्लड बैंक के द्वारा रक्त का संग्रह किया गया है।जिसमें 135 यूनिट रक्त संग्रह हुआ है।सभी युवाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर रक्तदान किया है।रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं।इसी उद्देश्य से सभी ने रक्तदान किया है। सभी रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए हैं।

डीडवाना : डॉ. प्रकाश चांदवानी के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
ram


