डीडवाना। शहर के सालासर रोड जाने वाले मार्ग पर स्थित खारिया तालाब में एक 27 वर्षीय युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार छोटू राम पुत्र मदनलाल उम्र 27 वर्ष निवासी फतेहपुरी गेट गाछा मोहल्ला डीडवाना बकरियां चरा रहा था।इसी दौरान खारिया तालाब के तालाब में उसका पैर फिसल गया पैर फिसलने की वजह से वह अंदर गिर गया।अंदर गिरने के बाद लोगों ने जब उसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस गोताखोरों की सहायता से युवक को बाहर निकाला गया।एवं 108 एंबुलेंस को सूचना दी।जिस पर 108 के पायलट मुकेश गांधी ईएमटी राकेश सैनी ने 108 की सहायता से युवक को राजकीय बांगड जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक का चेकअप करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया।मृत घोषित करने के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।वही पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए।शव का पोस्टमार्टम कराया और शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपर कर दिया।एव परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

डीडवाना : खारिया तालाब में पैर फिसलकर गिरने से 27 वर्षीय युवक की हुई मौत
ram


