श्रीगंगानगर। शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार घुमन्तू, अर्द्धघुमन्तू, विमुक्त जातियों के विकास के लिये कृत-संकल्पित हैं। शिक्षा मंत्री दिलावर रविवार को एसडी बिहाणी ऑडिटोरियम में घुमन्तू, अर्द्धघुमन्तू, विमुक्त जातियों के परिवारों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक घुमन्तू परिवार को आवास मिले, इसके लिये उन्हें भूमि का पट्टा देने की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। ये जातियां स्थायी रूप से निवास करें, इसके लिये भूखण्ड व आवास की व्यवस्था की जायेगी। इन परिवारों के बच्चों को शिक्षा मिले, इसके लिये छात्रावास भी प्रारम्भ किया गया है।
संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लुहार, मदारी, सांसी सहित घुमन्तू, अर्द्धघुमन्तू, व विमुक्त जातियों के परिवारों के सदस्यों ने उनके जीवन में आने वाली कठिनाईयों के बारे में बताया तथा सरकार द्वारा जो 10-10 हजार रूपये की स्वनिधि योजना में आर्थिक मदद दी गई है, उसका भी आभार व्यक्त किया। उपस्थित नागरिकों ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों के पास भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण पट्टा देने में परेशानी आ रही है।
संवाद कार्यक्रम में सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, संत रामप्रताप, पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, बिजेन्द्र पूनिया, कविता रेगर, पूर्व विधायक संतोष बावरी, प्रियंका बेलान, रघुवीर, मदन सेवटा, अमरचंद बोरड़ सहित गणमान्य नागरिक व घुमन्तू, अर्द्धघुमन्तू, विमुक्त जातियों के परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।

घुमन्तू, अर्द्धघुमन्तू, विमुक्त जातियों के परिवारों के साथ किया संवाद
ram


