हर्षोल्लास के साथ मनाया धुलंडी पर्व रंग गुलाल व फूलों की खेली होली

ram

रतनगढ़। होली का पर्व उपखण्ड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में मुख्य प्राचीन होली धोरा पर पालिकाध्यक्ष अर्चना हैमन्त सारस्वत ने पूजा अर्चना के होलिका दहन की रस्म की। होली धोरा सहित कई जगहों पर होलिका दहन मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मोहल्लेवासियों ने बड़कुल्लो की माला के साथ होलिका दहन किया व भक्त प्रह्लाद को बचाया गया। होलिका दहन पक्षात दूसरे दिन लोगों में उत्साह उमंग और जनून देखने को मिला जनपद में लोगों ने एक-दूसरे के माथे पर रंग गुलाल लगाकर गले मिले व गैर बाद रामा श्यामा के तहत छोटों ने बढ़ों के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त किया। वहीं युवाओं ने डीजे की धुनों पर धमाल मचाया। कॉलौनियों की महिलाओं ने ग्रुप के साथ घर-घर जाकर महिलाओं को गुलाल का तिलक लगाकर अपने ग्रुप में शामिल किया। स्थानीय ताल वाले मन्दिर पर श्याम बाबा मंदिर में महिलाओं पुरुष व बच्चों ने बाबा श्याम के फाल्गुनी भजनों पर नृत्य करते हुए गुलाल की होली खेली। शिवाजी सेवा संस्थान में रंगरुडो फाग-उच्छब के तत्वावधान में सस्थान के सदस्यों ने मोहल्ले वासियों व अपने साथियों के चंग की थाप पर फाल्गुनी गीतों के साथ गुलाल की होली खेली। पालिकाध्यक्ष अर्चना हैमन्त सारस्वत ने क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी। वही शहर मे होली महोत्सव पर लाल कुंआ गीदड चोक, गीगजी गिदड़ चौक, गोलछा ज्ञान मंदिर, रतनगढ़ नागरिक परिषद कोलकाता व हार्डवेयर एसोसिएशन सहित कई स्थानों पर चल रहे फाल्गुनी कार्यक्रम क्षेत्र वासियों के लिए यादगार बने। त्यौहार पर नगर की गंगा जमुनी संस्कृति की अखंडता के लिए पुलिस की माकूल व चाकचौबंद व्यवस्था रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *