धौलपुर। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशन में 26 जुलाई को आयोजित होने वाली विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु रेखा यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में एडीआर परिसर में समस्त स्टेट बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थित स्टेट बैंक के अधिकारियों से विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया तथा उपस्थित स्टेट बैंक के अधिकारियों को 26 जुलाई को आयोजित होने वाली विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत में प्री-काउन्सिलिंग, नोटिसों की तामील, राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के चिन्हित किये जाने, प्रचार-प्रसार, तथा अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हित कर निस्तारण के लिए प्रेरित किया गया तथा अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यालय के स्टेट बैंक के अधिकारी मौजूद रहें।
धौलपुर: भारतीय स्टेट बैंक की विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का होगा आयोजन
ram


