धौलपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना की अध्यक्षता में बाल श्रमिक टास्क फोर्स, बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, बीओसी डब्लू टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा बाल श्रमिक टास्क फोर्स, बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, बीओसी डब्लू टास्क फोर्स के विभिन्न प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियों को प्रावधानों की अनुपालना करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त चिन्हित बाल संवेदनशील क्षेत्रों में बाल श्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जाएं। सभी निरूद्व किये गये बाल श्रमिकों के नियोजकों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जाएं। समस्त उपखण्ड अधिकारियों को बंधक श्रमिक सतर्कता समिति का उपखण्ड स्तर पर गठन किया जावे एवं नियमित रूप से बैठक आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जावे एवं छ:माही स्तर पर सर्वे कार्य किया जाकर सर्वे रिपोर्ट कार्यालय श्रम विभाग को भेजना सुनिश्चित करें। सभी स्थानीय निकायों के द्वारा दी जाने वाली भवन निर्माण स्वीकृति की सूची एवं जमा कराये गये लेवर सेस की सूचना कार्यालय को भिजवाये। सभी विकास अधिकारियों, ठेकेदारों से सेस जमा कराया जाना सुनिश्चित करें।
धौलपुर: समस्त चिन्हित बाल संवेदनशील क्षेत्रों में बाल श्रम रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जाएं-एडीएम
ram


