धौलपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवखेड़ा में आयोजित शिविर ने कई किसानों की वर्षों पुरानी परेशानी का अंत कर दिया। ग्राम देवखेड़ा निवासी सुरेशचंद पुत्र मेघराजसिंह अपनी पैतृक भूमि पर विरासत नामांतरण को लेकर लंबे समय से प्रयासरत थे। लेकिन नामांतरण का काम पूरा नहीं हो पाया था, जिससे ना सिर्फ सुरेशचंद बल्कि उनके परिवार के अन्य वारिसों को भी योजनाओं और कृषि संबंधी लाभ लेने में मुश्किलें आ रही थीं। शिविर के दौरान सुरेशचंद ने अपनी समस्या कैंप प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा के समक्ष रखी। उपखंड अधिकारी ने तुरंत नायब तहसीलदार को मौके पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार ने भू-अभिलेख निरीक्षक और हल्का पटवारी के सहयोग से मौके पर ही सभी वारिसों की जांच करवाई और मेघराज सिंह के नाम से दर्ज खातेदारी का नामांतरण ऑनलाइन दर्ज कर दिया गया। इस प्रक्रिया में कुल 9 किसानों को लाभान्वित किया गया, जिन्हें मौके पर ही रिकॉर्ड की प्रति भी उपलब्ध कराई गई।नामांतरण के पूरा होते ही किसानों ने राहत की सांस ली, क्योंकि अब वे अपनी भूमि से जुड़ी सभी योजनाओं, मसलन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि ऋण जैसी सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। शिविर में मौजूद किसानों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।


