धौलपुर। सिकल सेल एनीमिया दिवस के अवसर पर पंचायत समिति सरमथुरा में गुरूवार को एक संवेदीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जनसामान्य को जागरूक करना और इसकी समय पर पहचान एवं उपचार के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ ने जानकारी दी कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के 44 जनजातीय गांवों में सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इन शिविरों की अब तक की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से इस अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता की अपील की।
यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही, बल्कि यह जनजातीय समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में भी एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरमथुरा ने सिकल सेल एनीमिया के कारण, लक्षण, जांच प्रक्रिया और उपचार के बारे में आमजन की भाषा में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की, जिससे उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं समुदाय के लोग सहज रूप से इसे समझ सके। कार्यक्रम में विधायक बसेड़ी संजय जाटव, ग्राम विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, बीपीएम, सीबीईओ राजीविका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एवं पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।



