धौलपुर: गन्दगी देख मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खुद झाडू उठाकर की सफाई

ram

धौलपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत रजौरा कलां पंचायत समिति सैपऊ के गांव में औचक निरीक्षण किया एवं सफाई कार्यो को मौके पर देखकर ग्रामीणों से सफाई कार्यो की जानकारी ली। मौके पर गन्दगी देख अधिकारी एवं कर्मचारियों पर नाराजगी दिखाई एवं खुद ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर हाथ में झाडू उठाकर सफाई शुरू की। उनके साथ गये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व ग्रामीण जनों ने भी सफाई की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा लोगों को भी समझाया गया कि आप लोग घर का कचरा नाली एवं रोड़ पर ना फैके एवं ना ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करें क्योकि प्लास्टिक का जीवन लगभग 500 वर्ष का है। प्लास्टिक से जीव जन्तु व पर्यावरण को कई नुकसान है इसके उपयोग से आये दिन नई-नई बीमारियॉं पैदा हो रही है एवं गाय व अन्य पषु-प इसे खाकर बीमार होकर मर रहे है इसका प्रभाव मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।

साथ ही गांव की नालियां-नाले, कुंआ, बावडी, तालाब एवं नदियां दूषित हो रही है व जलीय जीवों के लिए भी जान का खतरा बन रही है। इन सब जीवों की मृत्यु होने में मनुष्यों द्वारा प्लास्टिक का उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग कही ना कही इन निर्दोश प्राणियों की जा रही जान में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जिम्मेदार है। क्यों ना हम सब मिलकर गंदगी को खत्म करें एक जन अभियान के रूप में सभी कार्य करे वर्तमान में ग्राम पंचायतों द्वारा सफाई की निविदाए जारी की गई है। जिनके माध्यम से गांवों की सफाई कराई जावें जैसे रोड सफाई, नाली सफाई, घर-घर कचरा संग्रहण, कचरे की छटनी व सामुदायिक शौचालयों की सफाई आदि कार्य कराये जावे तथा ग्रामीण जनों से अपील की गई कि गांव को स्वच्छ व साफ रखने में सहयोग प्रदान करें ना कि विविधान पैदाकर कार्य को रोके। इस मौके पर अधिषाषी अभियन्ता गोपेष मीना, अधिषाषी अभियन्ता प्रेमचन्द वैरवा, अधिषाषी अभियन्ता अषोक वर्मा सहित ग्राम विकास अधिकारी अनेक सिंह ग्राम पंचायत रजौरा कलां एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *