धौलपुर। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान के तहत राजपूत करणी सेना और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना धौलपुर के नेतृत्व में धौलपुर के सभी बाजार बंद रहे। बंद के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। करणी सेना, राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज के युवाओं सहित विभिन्न सर्व समाज से जुड़े लोग राजपूत छात्रावास में एकत्रित हुए। यहां से धौलपुर शहर में जुलूस निकालने के बाद सभी लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की गई। राजपूत समाज के नेता देवेंद्र प्रताप जादौन के साथ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष अजय राज परमार ने बताया कि गोगामेड़ी सर्व समाज के नेता थे। उनकी नृशंस हत्या की गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस यदि हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती है तो आनेवाले दिनों में समाज उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा।
—————–
गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में धौलपुर रहा बन्द, राजपूत समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
ram