धौलपुर: नालसा स्कीम डॉन-ड्रग, संवाद एवं जाग्रति योजना 2025 के तहत ऑरियन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ram

धौलपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव द्वारा नालसा डॉन-ड्रग जागरुकता और कल्याण, मार्गदर्शन-ड्रग मुक्त भारत के लिए योजना 2025 नालसा संवाद- हाशिए पर कमजोर आदिवासियों और घुमंतू जनजातियों के लिए न्याय तक पहुंच को मजबूत करना योजना 2025, नालसा जागृति- न्याय जागरुकता के लिए जमीनी स्तर पर सूचना और पारदर्शिता पहल योजना 2025 के सदस्यों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इसी प्रकार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित सदस्यों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 26 जून को पूर्ववर्ति योजना नालसा आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 को अद्यतन और संशोधित करते हुए एक नवीन योजना नालसा संवाद- हाशिए पर कमजोर आदिवासियों और घुमंतू जनजातियों के लिए न्याय तक पहुंच को मजबूत करना योजना 2025 का विमोचन किया है। योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के सामने उभरती चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अधिक लक्षित और जमीनी स्तर का दृष्टिकोण अपनाते हुए उनकी न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 26 जून को पूर्ववर्ति योजना नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं तथा नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 को अद्यतन और संशोधित करते हुए एक नवीन योजना नालसा डॉन-ड्रग जागरुकता और कल्याण, मार्गदर्शन-ड्रग मुक्त भारत के लिए योजना 2025 का विमोचन के उद्देश्यों एवं कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया।

इसी प्रकार चीफ एलएडीसी अमित कमठान द्वारा उपस्थित सदस्यों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली ने 26 जून को अद्यतन और संशोधित करते हुए एक नवीन योजना नालसा जागृति- न्याय जागरुकता के लिए जमीनी स्तर पर सूचना और पारदर्शिता पहल योजना 2025 का शुभारंभ किया है, के उद्देश्यों एवं कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया एवं अति. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव मीणा द्वारा उपस्थित सदस्यों को नालसा डॉन-ड्रग जागरुकता और कल्याण, मार्गदर्शन-ड्रग मुक्त भारत के लिए योजना 2025 के उद्देश्यों एवं कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया इसी प्रकार सहायक आचार्य विधि महाविद्यालय हेमलता मीणा द्वारा भी स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *