धौलपुर। नेशनल वायरल हैपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत जिले में 28 जुलाई को विश्व हैपेटाइटिस दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान अभियान मोड पर सभी चिकित्सा कर्मियों का हैपेटाइटिस बी वैक्सीनेशन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा ने बताया कि इस संबंध में राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी ब्लॉकों को आवश्यक गतिविधियों के आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने बताया कि जिले के सभी ट्रीटमेंट सेंटर्स पर हैपेटाइटिस बी व सी की जांच के लिए वायरल लोड की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा सभी केन्द्रों पर हैपेटाइस बी व सी के कारण, जांच, लक्षण, बचाव आदि के संबंध में जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। टीकाकरण के अभाव में हो सकता है जानलेवा उन्होंने बताया कि हैपेटाइटिस बी लीवर का संक्रमण रोग है, जो कि टीकाकरण से नियंत्रित किया जा सकता है। टीकाकरण के अभाव में यह गंभीर और जानलेवा भी हो सकत है। उन्होंने बताया कि हैपेटाइटिस सी भी लीवर संक्रमण का ही एक रोग है। थकान, बुखार, मतली, भूख नहीं लगना, पेट दर्द, गहरे रंग का मूत्र और पीलिया इसके शुरुआती लक्षण हो सकते है।
धौलपुर : विश्व हैपेटाइटिस दिवस 28 को, स्वास्थ्य कार्मिकों को लगेंगे टीके
ram


