धौलपुर: 26 जून तक मनाया जाएगा नशामुक्त भारत पखवाड़ा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

ram

धौलपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मादक पदार्थ के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जनसामान्य में जागरूकता के लिए 1 जून से 26 जून तक नशामुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर निधि बी टी ने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 जून को कॉलेज शिक्षा, प्राचार्य राजकीय स्नातोक्तर महाविद्यालय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थान द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं एवं कोचिंग सेंटरों में सेमिनार कार्यक्रम, 19 जून को जिला प्रशासन, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम, एनएमबीए पोर्टल पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों एवं लोक कलाकार के सानिध्य में नशे के विरूद्ध एक शपथ कार्यक्रम, 21 जून को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा योगा, ध्यान शिविर, 22 से 24 जून को जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिले में संचालित सभी नशामुक्ति केन्द्रों द्वारा आउटरीच कार्यक्रम, 26 जून को जिला पुलिस अधीक्षक एवं सीओ स्काउट द्वारा वॉकथान, मिनी मैराथन एवं बाईक या साईकिल रैली तथा जिला पुलिस अधीक्षक, जिला खेल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *