धौलपुर: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम परशुराम धर्मशाला में होगा आयोजित

ram

धौलपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार 11 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को परशुराम धर्मशाला मचकुण्ड रोड़ धौलपुर में आयोजित किया जायेगा। साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के साथ सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर निधि बी टी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम मचकुण्ड के स्थान पर परशुराम धर्मशाला मचकुण्ड रोड़ धौलपुर में 21 जून को प्रात: 6 बजे से आयोजित किया जायेगा। आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के योग संगम पोर्टल के साथ ही राज्य सरकार के आयुष विभाग ने योग पोर्टल विकसित किया है। इस पर सभी ग्राम पंचायत और जिला स्तर के नोडल अधिकारी अपने योग स्थल का ऑनलाइन पंजीयन कर योग दिवस पर अभ्यासियों की संख्या व फोटो अपलोड करेंगे। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये योग दिवस पर अधिकाधिक संख्या में अपने नजदीक के कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर योगाभ्यास करें। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आयुष विभाग की ओर से एसएसओ आईडी द्वारा इंटरनेशनल योगा डे नामक एप विकसित किया है। इस पर राजकीय संस्थानों के नोडल अधिकारियों द्वारा राज्य के सभी योग स्थल का पंजीकरण कर 21 जून को योग सत्र की समाप्ति के बाद प्रतिभागियों की संख्या एवं फोटो/वीडियो अपलोड करनी है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। विभाग द्वारा संचालित सभी चिकित्सालय, औषधालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से 21 जून को प्रात: 6.30 बजे से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *