धौलपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत बीलपुर में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने शनिवार को निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन कर लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का समुचित लाभ प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जाए। जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में झूलते तारों और क्षतिग्रस्त विद्युत पोल्स का तुरंत फील्ड सर्वे कर मरम्मत सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने राजस्व, ग्रामीण विकास, जलदाय, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, वन, सामाजिक न्याय और अन्य विभागों की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की।कलक्टर ने कहा कि शिविरों के माध्यम से लंबित नामान्तरण, पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, रास्तों से जुड़े विवाद, मृदा नमूनों का संग्रहण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, आयुष्मान कार्ड, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव, बीपीएल सर्वे, पशु बीमा प्रमाण पत्र जारी करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को गति दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने पीएचईडी विभाग को निर्देश दिए कि जल टंकियों की साफ-सफाई और लीकेज की मरम्मत समयबद्ध तरीके से की जाए ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। ग्रामीणों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शिविर में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।
धौलपुर: जिला कलक्टर ने किया बीलपुर अंत्योदय शिविर का निरीक्षण
ram


