धौलपुर: चिकित्सा संस्थानों पर मरीजों को उपलब्ध हो बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं – डॉ. मीणा

ram

धौलपुर। जिले में आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्म सिंह मीणा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंगई तथा बरौली का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संस्थानों पर महिला पुरुष वार्ड, दवा वितरण केंद्र, प्रसव कक्ष, जांच कक्ष तथा उपलब्ध संसाधनों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने लेबर रूम में सभी आवश्यक उपकरण, स्टाफ एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए। साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ को यूनिफॉर्म में रहने, चिकित्सा संस्थान में सभी दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सेवायें देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबित विशेष योग्यजन पहचान पत्र की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही टीबी स्क्रीनिंग की भी समीक्षा की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को दी जा रही सेवाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। साथ ही आंगई में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर चख कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब के प्रतिनिधि विरल शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशांक वशिष्ठ भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *