धौलपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत 20 मेधावी बेटियों को मिला स्कूटी का तोहफा

ram

धौलपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अवसर पर बेटियों के सपनों को नई उड़ान देने के उद्देश्य से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 20 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। जिला कलक्टर निधि बी टी ने स्वयं इन होनहार बेटियों को स्कूटी की चाबियां सौंपीं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कलक्टर ने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख भी दी, ताकि वे सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में उदाहरण पेश कर सकें।कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी डॉ साधना शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीर सिंह जादौन, डॉ शिवचरण कुशवाह, स्कूटी वितरण प्रभारी डॉ लक्ष्मी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया।जिला कलक्टर ने कहा कि बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। स्कूटी मिलने से न केवल छात्राओं को विद्यालय एवं कॉलेज जाने में सहूलियत होगी, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं और उनके अभिभावकों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *