धरियावद। राज्य सरकार की शिक्षा को लेकर गंभीरता के तहत अब हर विद्यालय पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर नियमित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करें। इसी के तहत धरियावद तहसीलदार दीपिका कटारा ने अपने स्टाफ के साथ तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ बाबू उदयलाल शर्मा और दीपक कुमार मीणा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रा उ माँ वि स्कुल खूंता एव स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य शालाओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अवकाश के चलते विद्यालयों में छात्र उपस्थिति नहीं थी, लेकिन समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। वहीं, एक विद्यालय की छत को जर्जर स्थिति में पाए जाने पर तहसीलदार कटारा ने संबंधित शिक्षकों को निर्देश दिए कि जब तक मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक बच्चों को छत के नीचे न बैठाया जाए। साथ ही, उन्होंने सरकार द्वारा निःशुल्क वितरित की जा रही पाठ्य सामग्री के वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। तहसीलदार कटारा ने कहा कि विद्यालयों की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाएगी और जहां भी सुधार की आवश्यकता होगी, वहां शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

धरियावद तहसीलदार कटारा ने किया औचक निरीक्षण, जर्जर छत वाले स्कूल में बच्चों को न बैठाने के निर्देश
ram


