धरियावद। धरियावद उपखंड अधिकारी श्री सत्यनारायण विश्नोई ने उपखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में खामियां और लापरवाही सामने आईं, जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित प्राचार्यों को नोटिस जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया बोरिया में अनियमितताएं पाए जाने पर प्राचार्य श्री लोकेश कुमार सोमानी को 17सीसी के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लिम्बरवाड़ा में भी व्यवस्थाओं में कमी मिलने पर प्राचार्य श्री महेश जैन को 17सीसी नोटिस थमाया गया। इस निरीक्षण की जानकारी उपखंड अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी, प्रतापगढ़ को पत्र के माध्यम से भेजकर अवगत भी करा दिया है। श्री विश्नोई ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित हो सके।

धरियावद : उपखंड अधिकारी विश्नोई ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर दो प्राचार्यों को थमाए 17सीसी के नोटिस
ram


