धरियावद : समन्तभद्र गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में गरबा प्रतियोगिता संपन्न, प्रिंसी शर्मा रही मिस गरबा

ram

धरियावद। धर्मनगरी में शिक्षा का मंदिर जहा नवरात्री के चलते बच्चीयों का उत्सा बढ़ाने को लेकर हर पर्व पर जिसमे समन्तभद्र गर्ल्स पी.जी. कॉलेज हिमवन में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ अम्बे की आरती के साथ हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रुपों ने भाग लिया, जिसमें माँ अम्बे ग्रुप की लक्षिता जैन, महक पंचाल और मनीषा सालवी विजेता रही। वहीं मिस गरबा का खिताब प्रिंसी शर्मा ने अपने नाम किया। कुसुम डागरिया द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि गरबा वेशभूषा में मिताली साहू विजेता घोषित हुईं। कार्यक्रम में विजेता छात्राओं को संस्थापक संहितासूरी प्रतिष्ठाचार्य हँसमुख जैन ने शुभकामनाएँ दीं। सहायक निदेशक भारत भूषण जैन और कॉलेज व्यवस्थापक फूलचंद लबाना ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *