धरियावद। राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा धरियावद के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के नेतृव में सभी पेंशनरों ने कार्यालय में इक्त्र्रित होकर अपनी अपनी पेंशनरों की समस्या से अवगत करया गया। जहा से खेड़ा पति हनुमान जी मंदिर पहुच कर पेंशनर समाज के बेनल तले पुरुष महिला एक साथ होकर उप खण्ड कार्यालय पहुचे। हा उप खण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल के मार्फत प्रधान मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सोपा गया। जिसमे देवेन्द्र वरखावत महेंद्र सिंह शक्तावत मदनेश सोनी मनोहर लाल सोनी रमेश चन्द वेष्णव रतन लाल मीणा शंकर भाई मीणा नाथु भाई मेघवाल प्रमिला कोठारी सहित सेकड़ो की तादाद में इक्त्रि होकर ज्ञापन दिया गया। जिसमे केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों और भारत के संचित निधि से पेंशन देनदारी पर व्यय के सिद्धांतों के व्याकरण से संबंधित विधायक मां सांसद से पारित हो जाने के फल स्वरुप केंद्र सरकार को पूर्व पेंशनरों और वर्तमान पेंशनों मंी विविध करने का अधिकार भी प्राप्त हो गया है इस प्रकार केंद्र सरकार के द्वारा पेंशनरों एवं वर्तमान पेंशनों में भेदभाव करने के अधिकार प्राप्त करने से न केवल माननीय उच्चतम न्यायालय के विभिन्न निर्णय का उल्लंघन होता है वर्णन दिनांक 1.1.16 के पहले वह इसके पक्ष के पेंशनों के मध्य सातवें वेतन आयोग द्वारा पद्धत सामान्य भी समाप्त होने का जोखिम उत्पन्न हो गया है हालांकि केंद्र सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यहां कार्रवाई कट मुकदमोनों से उत्पन्न स्थिति के कारण करनी पड़ी है सहित अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया।

धरियावद : राजस्थान पेंशन समाज उप शाखा धरियावद ने प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा
ram


