धरियावद : श्री राम सत्संग मंडल की बैठक सम्पन्न, स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर उत्साह

ram

धरियावद। श्री राम सत्संग मंडल धरियावद (संस्थापक सदस्य) के 13वें स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मंडल की आवश्यक बैठक गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को माली मोहल्ला स्थित भेरूजी मंदिर के पास वरिष्ठ सदस्य ललित अमेटा के आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल के वरिष्ठ सदस्य मांगीलाल सोनी ने की। बैठक में कोर कमेटी सदस्य चेतन प्रसाद शर्मा, ललित अमेटा, प्रकाश शर्मा, मुकेश व्यास, रामचंद्र देवड़ा, लक्ष्मीनारायण सुथार सहित मंडल के अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का स्थापना दिवस स्थानीय स्तर पर ही भव्य रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रमों में श्रीराम दरबार की भव्य झांकी, खेड़ापति हनुमानजी मंदिर पर विद्युत सज्जा, सुंदरकांड पाठ, महाआरती, महाप्रसादी, विशिष्ट अतिथियों का सम्मान, नवीन सदस्यों का स्वागत, घर-घर पर रंगोली, दीप सज्जा एवं विद्युत सज्जा जैसे आयोजन होंगे। साथ ही सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं पूर्ण गणवेश में उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। बैठक में माधवलाल सुथार, गजेंद्र सोलंकी, रामलाल सेन, भेरूलाल चौधरी, गजानंद कुवाल, प्रकाश सोनी, गोपाल सेन, नारायणलाल गान्छा, जगदीश सेन, कपिल सोनी, अनिल आचार्य, नीरज शर्मा, शिवसिंह, दलपत सिंह, अचिन जैन, राधेश्याम कीर, रानु शर्मा, संध्या अमेटा सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। अंत में मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *