धरियावद। उप खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत वजपुरा में स्थित खाना बावजी मंदिर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी ध्वजा रोहण एव कलश यात्रा का कार्यक्रम हुआ। जहा आसपास दूर दराज से श्रदालुओ का ताता लगा रहा दर्शन हेतु इस कार्यक्रम में वही पूर्व प्रधान लसाडिया कन्हैया लाल मीणा रूप लाल मीणा भोपा रूपा जी पुजारी पाचुराम नाथु महाराज वजपुरा सरपंच प्रति निधि देवीलाल मीणा रूप लाल कालू भाई लालू राम रमेश चौधरी समाज सेवी सहित भक्तजन उपस्थित रहे। जहा प्रसादी पूजा अर्चना भक्ति भाव आनन्द मंगल से कार्यक्रम हुआ जो हर वर्ष की भाती होता चला आ रहा जो इस वर्ष भी हुआ। जहा एक दिवसी मेला का भी आयोजन हुआ। जहा समाज सेवी रमेश चौधरी सपरिवार भी उक्त कार्यक्रम में सहयोग व् भाग लिया। उक्त जानकारी समाज सेवी रमेश चौधरी ने अबतक बंटी भाई कोठारी पत्रकार हुकुम नामा को दी।

धरियावद : खाना बावजी मंदिर में ध्वजा रोहण एव कलश यात्रा का कार्यक़म हुआ
ram