धरियावद : खाद वितरण में गड़बड़ी पर धरियावद विधायक का सख्त रुख

ram

– विक्रेताओं को नोटिस, 3 दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी
धरियावद।क्षेत्र में लंबे समय से उर्वरक खाद की कमी, कालाबाजारी और वितरण संबंधी अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए धरियावद विधायक थावरचंद डामोर ने रविवार को धरियावद, मुंगाना और पारसोला ब्लॉक में खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में सहायक निदेशक उद्यान विभाग प्रतापगढ़ संपतराम मीणा, कृषि अधिकारी कृष्णपाल सिंह, सहायक कृषि अधिकारी मुंगाना प्रकाशचन्द्र डोडा, सहायक कृषि अधिकारी धरियावद प्रथम अनिल मीणा और सहायक कृषि अधिकारी धरियावद द्वितीय जयराज सोनी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकांश दुकानों पर पीओएस मशीनें चालू हालत में नहीं मिलीं, कहीं मेंटेनेंस रजिस्टर में गड़बड़ी पाई गई तो कहीं तय अधिकतम मूल्य से अधिक राशि वसूलने की शिकायतें सामने आईं। विधायक ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा – “किसानों की मेहनत से ही देश आगे बढ़ता है। खाद विक्रेताओं की दुकान तभी चल सकती है जब किसान खेती करेंगे। ऐसे में किसानों को खाद के लिए लाइन में खड़ा करना और उनसे अधिक राशि वसूलना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” किसानों के मेहनत की कमाई पर किसी का डाका नहीं डालने दूंगा अगर 3 दिन में स्थिति सामान्य नहीं होती हैं तो आंदोलन बड़े स्तर पर और उग्र होगा। निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं को लेकर सभी होलसेलर और रिटेल विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। तीन कार्य दिवस में स्पष्टीकरण नहीं देने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। विधायक डामोर ने किसानों से भी अपील की कि वे तय मूल्य से अधिक राशि न दें और खाद लेने पर रसीद अवश्य प्राप्त करें, ताकि यह स्पष्ट रहे कि उनके नाम पर कितना खाद आवंटित हुआ है। उन्होंने बताया कि शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ खाद व्यापारी किसानों से आधार कार्ड लेकर उनके नाम पर मनमर्जी खाद चढ़ा देते थे और फिर उसी खाद को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता और किसान विधायक के साथ मौजूद रहे और इस कार्रवाई का स्वागत किया। किसानों ने विधायक से कहा कि ऐसी सख्त कार्रवाई से कालाबाजारी पर लगाम लगेगी और खाद वितरण की पारदर्शिता बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *