धरियावद : बांसी घाटे में सीमेन्ट से भरा टेक्ट्रर पल्टी खाने से 4 अन्य वाहन भी पलटे 3 की हुई मोके पर मौत

ram

धरियावद। शुक्रवार 20 जून लगभग 12 से 1 बिच धरियावद से बांसी मार्ग घाटे पर सीमेन्ट से भरा टेक्ट्रर पल्टी खाने पर उसकी के साथ 4 से 5 वाहन अन्य पल्टी खाये और दो कार जिसमे 3 .3 सवारी बेठी जिसमे मुस्लिम समाज से चितोड़ से धरियावद आ रहे बंटी भाई टेंट वाले के रिस्तेदार जो बच गये। वही मुगाणा के पास मीणा समाज के गणेश मीणा अणत में रहने वाले तिन जने पेशी पर जा रहे थे जो पुनः बांसी से निवास की और आ रहे जिनके चालक गणेश ने अपनी सूज बुज को लेकर कार को रोड से निचे कुदा कर वाहन में बेठे की जान बचाई कार भी क्षतिग्रस्त हुई। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही धरियावद उप खण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल पुलिस उप अधीक्षक नाना लाल सालवी धरियावद थाना अधिकारी कमल चन्द मीणा मय स्टाप एव जिला उदयपुर थाना लसाडिया से थाना अधिकारी हर्ष राज सिंह मय स्टाप मोके पर पहुचे जहा घटना थाना लसाडिया क्षेत्र की होने पर उदयपुर जिला व् प्रतापगढ़ जिला सहित मोके पर पहुचे और हुई घटना को लेकर तीनो शव को थाना लसाडिया अधिनस्त ले जाया गया जहा अस्पताल में शव को रखवाया गया जिनकी शिनाख्यत की जांच भी चल रही। वही मोके से वाहनों को व्यवस्थित कर रास्ता को शुचारु रूप से खुलवाकर वाहनों का आने जाने में दिक्कते नही हो। वही हर बार घटना होती इस 28 किमी धरियावद से बांसी मार्ग पर सबसे पहले धरियावद पुलिस ही मोके पर पहुच कर मानवता को देखते हुवे सहायता में जुटी रहती है वही जानकारी अनुसार 28 किमी में तिन थाने पड़ते बन्दा मरने वाला जाये कहा। साथ ही सरकार ने उक्त घाटे पर आये दीन एक्सिडेंट में लोगो की जान जा रही और जान से हाथ धोना पड़ रहा जिस पर सरकार ने उक्त घाटे को समतलीकरण करने को लेकर सुनने में आया की करोड़ो रूपये पास हुवे लेकिन उसका क्या हुआ जनता की मांग और सी एम पी एम से जनता मांग कर रही हे की उक्त घाटे को लेकर करोड़ो पास हुवे वो कहा गये और घाटे का कार्य नियमानुसार क्यों नही हुआ इस पर सम्बंधित विभाग भी इसकी जांच करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *