धामी ने चारों धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते अधिकारियों से सुविधाएं बढ़ाने को कहा

ram

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अधिकारियों से आधारभूत ढांचा संबंधी सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयास करने को कहा है। चारधाम के नाम से प्रसिद्ध हिमालयी मंदिरों के दर्शन के लिए हाल के वर्षों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ और बदरीनाथ में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने को लेकर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

चारों धामों की धारण क्षमता बढ़ाने के निर्देश धामी ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में दिए। उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए भी अधिकारियों से अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा जैसे यातायात प्रबंधन, आधारभूत ढांचा संबंधी सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत धामों की धारण क्षमता, यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवस्थाओं और अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अभी से पूरी तैयारियां की जाएं।’’

उन्होंने चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रस्तावित यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए भी सभी प्रक्रियाएं 30 जनवरी, 2025 तक पूरे करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों और हितधारकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएं और यात्रा प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ किया जाए। धामी ने कहा कि चारों धामों के आस-पास के पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *