उत्तराखंड के बदरीनाथ में थंबी एविएशन की हेलीकॉप्टर सर्विस पर DGCA ने लगाई रोक

ram

उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम की यात्रा जारी है। बदरीनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर ने उड़ा भरी थी। इस दौरान हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया था। इस घटना के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने थंबी एविएशन की हेलीकॉप्टर सर्विस पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।वहीं केदारनाथ के लिए फाटा से थंबी की हेली सेवा उड़ान नहीं भरेगी। जानकारी के मुताबिक जो यात्री केदारनाथ यात्रा के लिए थंबी कंपनी से हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुक करवा चुके हैं, उन्हें दूसरी कंपनी की हेली सर्विस में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था, जिसके चार दिन के बाद सोमवार 12 मई को बदरीनाथ में हेलीपैड पर थंबी एविएशन की हेली सर्विस उड़ान भरते समय अनियंत्रित हो गया था। हेलीकॉप्टर के पंखे पास में खड़े एक वाहन से टकरा गए थे।

इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि इस घटना को डीजीसीए ने भी गंभीरता से लिया है। डीजीसीए ने अब थंबी एविएशन की सभी हेली सर्विस पर रोक लगाई है। ये रोक आगामी जांच पूरी होने तक लागू रहेगी। थंबी एविएशन के जरिए फाटा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है। सोमवार को थंबी हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचा था। यात्रियों को उतारने के बाद अन्य यात्रियों को बैठाया था। फिर उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया था। थंबी एविशएन से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अब गुप्त काशी, सिरसी के लिए शिफ्ट किया जाएगा। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सर्विस के नोडल अधिकारी ने डीजीसीए की ओर थंबी एविएशन की हेली सर्विस पर रोक लगाने की पुष्टि की है। जांच पूरी होने तक हेली सर्विस का संचालन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *