महाकुम्भ में देवनानी ने किया स्नान

ram

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर पवित्र स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। उन्होंने इस पावन, ऐतिहासिक और सनातन संस्कृति के अद्भुत मौके पर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। यह स्वर्णिम पावन अवसर 144 वर्ष बाद मिला है।

देवनानी ने कहा कि प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में लोगों के पहुंचने के बावजूद भी वहां स्नान और पूजा अर्चना की बेहतरीन, स्वच्छ और सुरक्षित व्यवस्थाएं हैं। देवनानी ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। महाकुंभ में राजस्थान के मंत्रिमंडल और सभी विधायकगण को पवित्र स्नान कराने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी देवनानी ने आभार ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि हमारे देश की प्राचीन संस्कृति और परम्परा समृद्ध है। ऐसी पुरातन एवं वैभवशाली सनातन संस्कृति और परम्परा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती है।

देवनानी ने हवाई जहाज में मौजूद मंत्रिमंडल के सदस्यगण और विधायकगण के साथ जय राम के पावन शब्द एक स्वर में गुंजायमान कर वातावरण को पावन सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता का बना दिया।

वासुदेव देवनानी ने प्रयागराज में पावन स्थल पर स्थापित मंदिरों के दर्शन किए और वहां मौजूद संतो का आशीर्वाद भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *