विकास कार्यो में तेजी लाये विकास अधिकारी-सरोज बंसल

ram

टोंक। जिला प्रमुख सरोज बंसल की अध्यक्षता में विकास अधिकार्ररियों एवं सहायक अभियन्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख सरोज बंसल ने पंचायत समिति देवली, उनियारा, टोंक में जिला परिषद द्वारा स्वीकृत विकास कार्यो की समीक्षा की गई, जिसमें जिला परिषद से स्वीकृत हुए कार्यो में प्रशासनिक स्वीकृति के विरूद्ध तकनीकी स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति के विरूद्ध जारी वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विकास अधिकारियों एवं सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि जिन कार्यो की तकनीकी स्वीकृति शेष है, उनकी तकनीकी स्वीकृति भिजवाये ताकि आचार संहिता के बाद उनकी वित्तीय स्वीकृति जारी की जा सके। सहायक अभियन्ता पंचायत समिति देवली एवं उनियारा को ग्राम पंचायत बनेठा एवं नगरफोर्ट में नवीन लाईब्रेरी एवं बोटनिकल गार्डन, माण्डकला में घाट निर्माण एवं सौन्दर्यकरण, एवं मार्डन खेल मैदान के प्रस्ताव तैयार करने भी निर्देशित किया गया । विकास अधिकारी पंचायत समिति देवली, उनियारा, टोंक को निर्देश दिये की जीपीडीपी प्लान पंचायत समिति में सभी पंचायत समिति सदस्यों से प्रस्ताव लिये जावे। ग्राम पंचायत ककोड़ में ककोड़ किले के नीचे स्थित बावड़ी की मरम्मत एवं सौन्दर्यकरण के भी प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट खण्ड उनियारा को भी निर्देशित किया गया कि गर्मी के मौसम में जहॉं -जहॉं पानी टंकिया बनी हुई है उनको चालू कर पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से चालू की जावे तथा ककोड़ ग्राम पंचायत में रामपुरा रोड पर वॉल लगाने, बस स्टेण्ड ककोड पर बीसलपुर योजना का पानी पहुचाने एवं ग्राम पंचायत रूपवास में माली, राजपूत, कीर आदि मोहल्लों बीसलपुर पेयजल योजना की सप्लाई चालू करवा एवं ग्राम पंचायत सोनवा में बीसलपुर योजनान्तर्गत निर्मित पेयजल टंकियों को चालू कर पेयजल सप्लाई चालू करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सविता राठौर विकास अधिकारी पंचायत समिति टोंक एवं उनियारा जगन प्रसाद मीना अधिशाषी अभियन्ता, प्रोजेक्ट खण्ड उनियारा सरदार सिंह छोलक सहायक अभियन्ता देवली एवं उनियारा, गणेश नारायण विजय सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला परिषद टोंक, आलोक माहेश्वरी ग्राम विकास अधिकारी नगरफोर्ट, शेलेन्द्र आमेरा ग्राम विकास अधिकारी बनेठा, प्रकाश जाट पंचायत समिति सदस्य उनियारा, एवं रामबिलास गुर्जर सरपंच ककोड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *