झालावाड़। राजस्थान इन्स्टीट्यूशन फोर ट्रांसफोरमेशन एण्ड इन्नोवेशन द्वारा State Level Steering Committee (SLSC) की निगरानी में राज्य सरकार द्वारा विकसित राजस्थान / 2047 डाक्यूमेन्ट तैयार किया जा रहा है। इस क्रम में जिला स्तर पर जिले में पर्यटन से संबंधित हितधारकों, प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञ एवं पर्यटन से सम्बन्धित महानुभवों से संवाद कर राज्य महत्व के विचारों एवं सुझावों को संकलित करने हेतु 14 जून को प्रातः 11 बजे होटल मानसिंह पैलेस, कोटा रोड़, झालावाड़ में परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि इस परामर्श कार्यक्रम में झालावाड़ एवं बारां जिले के पर्यटन क्षेत्र से सम्बन्धित हितधारकों को आमन्त्रित किया गया है, जिनसे प्राप्त सुझाव संकलित कर राज्य सरकार को भिजवाये जायेंगे।
विकसित राजस्थान 2047: डॉक्यूमेन्ट तैयार करने के संबंध में पर्यटन विभाग का संवाद कार्यक्रम
ram